स्थाई करने की मांग को लेकर आंगनवाड़ी वर्कर्स ने दिया धरना
यमुनानगर, 1 अगस्त। अपनी लंबित मांगों को लेकर सैंकड़ों की संख्या में आंगनवाड़ी वर्कर्स ने जिला प्रधान कमलेश की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सामने अनाज मंडी पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया और जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
गुरुवार को जिला प्रधान कमलेश ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्परों की 2018 की लंबित मांगों को लेकर सरकार अभी तक कोई समाधान नहीं किया है। जिसको लेकर वर्कर्स में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि आज धरने में लगभग 700 वर्कर्स शामिल हुई। पहले तो अनाज मंडी में आगनवाड़ी वर्कर्स नारों से गर्जना करती रही फिर वें उपायुक्त कार्यालय पर पहुंची और अपना मांग पत्र सौंपा।
जगाधरी अर्बन ब्लॉक की प्रधान सुनीता ने इस बात पर बड़ा अफसोस जाहिर किया कि हम सरकार की जितनी भी योजनाएं है उनको जमीनी स्तर पर लागू करने में इतना योगदान देते हैं। परंतु सरकार हम लोगों की अनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार बहुत से अस्थाई कर्मचारियों को स्थाई बनाने की घोषणा कर रही है उसी तर्ज पर आंगनबाड़ी कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें भी सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की तो वें अनिश्चितकालीन धरने के लिए बाध्य होंगी।