• November 14, 2025

(अपडेट) तेल के पीपो से भरे ट्रक में लगी, लाखों का हुआ नुकसान

 (अपडेट) तेल के पीपो से भरे ट्रक में लगी, लाखों का हुआ नुकसान

शाहपुरा जिला मुख्यालय पर पुलिस थाने से मात्र डेढ सौ मीटर की दूरी पर जिला कलेक्टर शाहपुरा के निवास स्थान के ठीक बाहर शुक्रवार देर रात तेल के पीपों से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई, जिससे पूरा ट्रक और तेल के पीपे जलकर राख हो गए। हादसे के कारण लगभग तीन घंटे तक जाम रहा। हादसे के दौरान ट्रक में से चालक और उसके सहयोगी को सुरक्षित बाहर निकाला। बाद में मशक्कत पर जाम को खुलवाया जा सका।

पुलिस उपाधीक्षक रमेश चंद्र तिवारी ने बताया कि ट्रक चालक बालमुकुंद मीणा व सहयोगी लेखराज मीणा निवासी उगाना खेड़ा थाना केकडी ट्रक के अंदर सरसों के तेल के पीपे भरकर उदयपुर जा रहे थे। अलसुबह पुलिस थाने के पास रात्रि गश्त कर रहे एएसआई पितांबर सिंह को ट्रक के पीछे वाले टायर में पंक्चर हो रहा था और आग की चिंगारियां निकल रही थी। एएसआई ने ट्रक को रोकने का प्रयास किया लेकिन ड्राइवर ट्रक को भगाकर ले गया। कलेक्टर निवास के सामने पहुंचते ही ट्रक में आग लग गई। सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक रमेश तिवाड़ी, शाहपुरा थाना प्रभारी प्रभाती लाल मीणा पुलिस जाब्ते के मौक़े पर पहुंचे और ट्रक ड्राइवर व सहयोगी को सुरक्षित बाहर निकाला। शाहपुरा, जहाजपुर एवं हिंदुस्तान जिंक से फ़ायर बिग्रेड की गाड़ियां मंगवाकर आग पर क़ाबू पाया गया। आग लगने से ट्रक व सरसों के तेल के पीपे जलकर पूरी तरह नष्ट हो गए।

पुलिस का मानना है कि तेज गर्मी होने के साथ ही ट्रक का पहिया पंचर हो गया जिसके बाद टायर गर्म होने के कारण आग की चिंगारियां उत्पन्न हुई और ट्रक में आग लग गई। आग विकराल होने के कारण ट्रक व ट्रक में रखे सरसों के तेल के पीपे जलकर राख हो गए। गनीमत रही कि ड्राइवर व परिचालक को पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया, वरना जनहानि हो सकती थी।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *