सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Urfi Javed के टॉपलेस वीडियो, फैंस ने कहा – ब्लॉक करो इसे
एंटरटेमेंट डेस्क : सोशल मीडिया की दुनिया में अपने ड्रसिंग सेन्स से तहलका मचाने वाले अभिनेत्री उर्फी जावेद हाल ही वीडियो ने यूजर्स को आँखे बंद करने पर मजबूर कर दिया हैं। दरअसल बीते दिनों अपने डर्टी लुक से सबको हैरान कर देने वाली उर्फी जावेद अब इस बार टॉप लेस लुक में सामने आयी है। इस टॉप लेस वीडियो पर आम लोगों के साथ – साथ कई सारे हस्तियों ने भी रिएक्शन दिया है। सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो सनसनी बन गया है।
View this post on Instagram
इन दिनों साझा किये गए वीडियो में उर्फी ने अपने तन को स्टिकर से ढका हुआ है। वही इसके साथ उन्होंने जींस पहनी है, जींस के खुले बटन और पिंक बालों में क्रेजी लुक ने लोगों के भी क्रेजी कर दिया है। उर्फी जावेद के इस लुक को देख एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा क्या बात है यार एक दम हॉलीवुड हिरोइन लग रही हो तो वहीं दूसरे ने कहा मानना पड़ेगा स्टाइल को कुछ नया ही लाती हो। उर्फी जावेद के इस वीडियो पर फैन्स के साथ ही ट्रोलर्स ने भी कमेंट की लंबी लाइन लगा दी है। एक ने कहा ब्लॉक करो इसे यार तो वहीं दूसरे ने कहा इसको कोई फर्क नहीं पड़ता कोई कुछ भी कहे।