सहायक पुलिस आयुक्त के नाम पर 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की जोधपुर टीम ने बुधवार देर रात सहायक पुलिस आयुक्त पश्चिम जोधपुर छवि शर्मा के नाम पर परिवादी से 60 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते चीफ ब्यूरो जोधपुर न्यूज इंडिया 24X7 पत्रकार नवीन दत्त को गिरफ्तार किया है ।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की जोधपुर टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि पुलिस थाना सरदापुरा जिला जोधपुर में दर्ज दो प्रकरणों में मदद की एवज में अनुसंधान अधिकारी सहायक पुलिस आयुक्त पश्चिम जोधपुर छवि शर्मा के नाम पर दलाल चीफ ब्यूरो जोधपुर न्यूज इंडिया 24X7 नवीन दत्त द्वारा 1 लाख रूपये रिश्वत राशि की मांग की जा रही है। एसीबी जोधपुर टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड़ के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए दलाल पत्रकार नवीन दत्त को 60 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। संदिग्ध अधिकारी छवि शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त वृत-पश्चिम, जोधपुर की भूमिका की जांच की जा रही है।




