• December 31, 2025

फारबिसगंज विद्युत विभाग के पदाधिकारियाें एवं थानाध्यक्ष ने मुहर्रम जुलूस के रूटों का किया निरीक्षण

 फारबिसगंज विद्युत विभाग के पदाधिकारियाें एवं थानाध्यक्ष ने मुहर्रम जुलूस के रूटों का किया निरीक्षण

फारबिसगंज/अररिया, 13 जुलाई हजरत इमाम हुसैन और शहीदाने करबला की याद में मुस्लिम समुदाय के द्वारा मनाये जाने वाला मुहर्रम के अवसर पर फारबिसगंज में आगामी 17 जुलाई को निकलने वाले ताजिया जुलूस के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर विद्युत विभाग के पदाधिकारियों, फारबिसगंज कार्यपालक पदाधिकारी सूर्यानंद सिंह, फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह, मुहर्रम कमेटी फारबिसगंज के अध्यक्ष सह भागकोहेलिया पंचायत के पूर्व मुखिया दिलशाद अहमद, कमेटी के प्रधान महासचिव वाहिद अंसारी, मूलचंद गोलछा ने मुहर्रम ताजिया जुलूस के रूट का बड़े हीं बारीकी के साथ निरीक्षण किया.

पदाधिकारियों ने ऐतिहासिक मीर कचहरी इमामबाड़ा पहुंच कर वहां भी जायजा लिया. ऐतिहासिक मीर कचहरी इमामबाड़ा से लेकर नहर मार्ग व मियां हाट चौक, हवाई फील्ड के समीप अवस्थित सड़क सहित दस आना कचहरी,सदर रोड, स्टेशन चौक,पुरानी बस स्टैंड रोड, हॉस्पिटल रोड, सुभाष चौक,काली मेला रोड होते हुए शहर के ऐतिहासिक करबला ईदगाह के मैदान तक जाने वाली सड़कों का जायजा लिया। पदाधिकारियों ने मुहर्रम ताजिया जुलूस के मार्ग पर स्थित उन सभी स्थानों को चिन्हित किया, जहां झूलते हुए बिजली के तार को दुरुस्त, जर्जर सड़क को दुरुस्त करने व पेड़ के टहनियों की छंटायी कराने की आवश्यकता है. रूट के निरीक्षण के क्रम में संबंधित विभाग के वरीय अधिकारियों ने मौजूद अपने विभाग के कनीय अधिकारियों व कर्मियों को कई आवश्यक व महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *