• September 15, 2024

उर्फी जावेद की Waiter Dress ने उड़ाए फैंस के होश, यूजर्स ने कहा – ”ऐसी ड्रेस बनाने का क्या मतलब है”

 उर्फी जावेद की Waiter Dress ने उड़ाए फैंस के होश, यूजर्स ने कहा – ”ऐसी ड्रेस बनाने का क्या मतलब है”

इंटरटेमेंट डेस्क : सोशल मीडिया पर अपने अजीबो – गरीब लुक्स के लिए आए दिन सुर्ख़ियों में बनी रहने वाली उर्फी जावेद ने एक बार फिर फैशन के नाम पर कुछ ऐसी ड्रेस पहनी हैं जिसे देख उन्हें फैंस की आँखे फटी की फटी रह गयी है. इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उर्फी जावेद के वीडियो में उन्होंने वेटर ड्रेस पहन रखी है. आइए देखते हैं वायरल वीडियो….

ये भी पढ़े :- बॉलीवुड फिल्मों के बैन होने के बाद भी पाकिस्तान पहुंची शाहरुख खान की पठान, 900 में बिक रहे टिकट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

इस वीडियो में आप देख पाएंगे की उर्फी जावेद ने वेटर लुक लिया है. उन्होंने फुल स्लीव्स की शर्ट कैरी की है इसी के सात ही वे अपनी टाई ठीक करती नजर आ रही हैं। तभी कैमरा घूमता है और इसके साथ ही उर्फी के पीछे लगे शीशे में उनका बैक दिखता हैं. जिसमें बैक साइड पूरा खुला हुआ हैं. जिसमें से उनकी ब्रा के स्टेप्स नजर आ रहे हैं। उर्फी का यह न्यू लुक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके साथ ही यूजर्स कॉमेट के जरिये बात कहते नजर आ रहे है, इसी के दौरान एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा है कि , ”क्या बात है आप तो फैशन के भी नैक्स्ट लेवल पर आ गई हैं”। तो वहीं दूसरे ने कहा,” मुझे समझ नहीं आ रहा कि ऐसी ड्रेस बनाने का क्या मतलब है”

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *