होटल व्यवसायी जया शेट्टी हत्या मामले में गैंगस्टर छोटा राजन को आजीवन कारावास
मुंबई के होटल व्यवसायी जया शेट्टी की हत्या मामले में गुरुवार को मुंबई की विशेष कोर्ट ने गैंगस्टर राजेंद्र सदाशिव निकालजे उर्फ छोटा राजन को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। छोटा राजन को इस समय तिहाड़ जेल में रखा गया है।
दक्षिण मुंबई में स्थित गांवदेवी में गोल्डन क्राउन होटल के मालिक जया शेट्टी की 4 मई, 2001 को होटल की पहली मंजिल पर छोटा राजन गिरोह के दो सदस्यों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। छोटा राजन गिरोह ने जया शेट्टी से 50 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। इसी वजह से जया शेट्टी को पुलिस सुरक्षा दी गई थी, लेकिन इस घटना से दो माह पहले जया शेट्टी के अनुरोध पर पुलिस सुरक्षा वापस ले ली गई थी।
इस मामले में विशेष न्यायाधीश एएम पाटिल ने छोटा राजन को महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के साथ लगाई गई अन्य धाराओं के तहत हत्या का दोषी ठहराया और आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।



