सैमसंग ने लॉन्च की Samsung Galaxy Book3 सीरीज, जानिए फीचर्स और कीमत
सैमसंग ने अपनी लैपटॉप सीरीज को लांच किया है. सैमसंग की लैपटॉप सीरीज में तीन लैपटॉप है जिनमे Galaxy Book3 Ultra, Book3 Pro 360 और Book3 Pro लॉन्च किए हैं. इन तीनों ही डिवाइस में आपको पावरफुल प्रोसेसर, लेटेस्ट रैम और स्टोरेज मिलने वाले हैं. आइए जानते है क्या – क्या हैं खासियत …..
सैंमसंग की तरफ से इस बार फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के साथ ही अपने लैपटॉप की नई सीरीज भी लॉन्च कर दी है. आपको बता दें की सैमसंग ने बीते साल ही लैपटॉप बाजार में लौटी हैं. जिसके साथ ही सैमसंग ने इस साल तीन नए वेरिएंट इंट्रोड्यूस किए हैं. इसमें Samsung Galaxy Book3 Ultra, Book3 Pro 360 और Book3 Pro शामिल हैं. Galaxy Book3 Ultra एक प्रीमियम और हाई-परफॉर्मेंस लैपटॉप है. वहीं Galaxy Book3 Pro 360 एक 2-in-1 कन्वर्टेबल लैपटॉप है, जो S-Pen सपोर्ट के साथ आता है. जबकि Galaxy Book3 Pro एक हल्क और clamshell डिजाइन वाला डिवाइस है. आइए जानते हैं इनके स्पेसिफिकेशन्स.
Samsung Galaxy Book3 जानिए क्या हैं खासियत ?
इसमें आपको 16-inch की AMOLED स्क्रीन मिलती है. लैपटॉप Windows 11 पर काम करता है. इसमें 13th Gen Intel Core i7/Core i9 प्रोसेसर का ऑप्शन मिलेगा. डिवाइस NVIDIA ग्राफिक्स कार्ड के साथ आता है. लैपटॉप में 16GB और 32GB RAM का ऑप्शन दिया गया है.
ये भी पढ़े :- रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की Super Meteor 650, कई बेहतरीन फीचर्स से लैस; जानिए इसकी कीमत
Samsung Galaxy Book3 की क्या है कीमत ?
Samsung Galaxy Book3 Pro की शुरुआत 1449 डॉलर, लगभग 1,18,846 रुपए हैं. Samsung Galaxy Book3 Pro 360 की शुरुआती कीमत 1899 डॉलर, लगभग 1,55,846 रुपए हैं. वहीं, Galaxy Book3 Ultra की शुरूआती कीमत 2,399 डॉलर, लगभग 1,96,830 रुपए हैं.