• November 23, 2024

बागेश्वर बाबा ने वीडियो जारी कर ये कहा, अतीक की हत्या का असर मुझ पर पड़ा है

 

छतरपुर जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज की यूपी के कानपुर में होने वाली हनुमत कथा को निरस्त कर दिया गया है. 17 अप्रैल से 21 अप्रैल तक होने वाली इस हनुमत कथा को स्थगित करने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी किया गया है.

प्रयागराज में हुए माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद यूपी पुलिस अलर्ट पर है. पूरे सूबे में धारा-144 लागू कर दी गई है. प्रशासन और पुलिस अधिकारी हर जिले और हर क्षेत्र में नजर बनाए हुए हैं. अतीक-अशरफ की हत्या का असर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की कानपुर देहात में होने वाली हनुमंतकथा पर भी पड़ा है.

बता दें कि डीएम नेहा जैन ने धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया था. मगर इसी बीच कार्यक्रम के आयोजकों का भी वीडियो सामने आया था और उन्होंने डीएम के आदेश को फर्जी बताया था.  इसी को लेकर अब डीएम नेहा जैन और धीरेंद्र शास्त्री ने वीडियो जारी करते हुए अपनी बात रखी है.

दरअसल डीएम नेहा जैन ने कार्यक्रम स्थगित कर दिया था. मगर आयोजकों की तरफ से एक वीडियो वायरल किया गया था जिसमें इस आदेश को फर्जी बताया गया था. इसको लेकर अब धीरेंद्र शास्त्री का वीडियो सामने आया है.

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने वीडियो जारी करते हुए कहा है कि अभी जो हालात यूपी में हुए हैं, उसे देखते हुए कथा को आगमी समय तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि यूपी में धारा-144 लागू है. ऐसे में 17 अप्रैल से 21 अप्रैल तक के बीच होने वाली कथा अभी के लिए स्थगित कर दी गई है. सही समय आने पर कथा का आयोजन किया जाएगा.

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *