पुलिस की गाड़ी की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत, बालागढ़ में पथावरोध

हुगली जिले के कथित तौर पर पुलिस की गाड़ी के चपेट में आकर एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर पथावरोध कर दिया। घटना के बाद से इलाके में तनाव है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृत युवक का नाम अनिमेष दास (27) था। वह बालागढ़ अराजी भबनीपुर गांव का निवासी था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अनिमेष शनिवार सुबह बालागढ़ से जिराट की ओर बाइक से जा रहा था। सूत्रों के मुताबिक, एसटीकेके रोड के हाजरापाड़ा चौराहे पर अचानक पुलिस की गाड़ी ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। युवक तुरंत बाइक से गिर गया। रक्तरंजित युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। खबर लिखे जाने तक इस मामले में पुलिस की आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई थी।
