फतेहाबाद में पेड़ से लटका मिला पंजाब के युवक का शव

रतिया रोड पर झाड़ साहिब गुरुद्वारा क्षेत्र में बुधवार को एक युवक का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। युवक के पास से मिले मोबाइल फोन के आधार पर उसकी पहचान पंजाब के मानसा निवासी 24 वर्षीय रणजीत के रूप में हुई।
जानकारी के अनुसार गांव झाड़ साहिब गुरुद्वारा के पास स्थित नर्सरी संचालक ने पेड़ पर बुधवार सुबह एक युवक का शव फंदे से लटका देखा। उसने सरपंच को और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक के शव को नीचे उतारकर छानबीन की तो उसके जेब से मोबाइल मिला। मोबाइल फोन के नंबरों से उसके परिजनों से संपर्क किया तब उसकी पहचान पंजाब के मानसा जिले के गांव फतेह मलोकां निवासी 24 वर्षीय रणजीत के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
