• December 29, 2025

फतेहाबाद में क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवाते युवक गिरफ्तार

 फतेहाबाद में क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवाते युवक गिरफ्तार

पुलिस ने नहर कालोनी में छापेमारी कर क्रिकेट पर सट्टा लगवाते एक युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से हजारों की नगदी भी बरामद की है। मिली जानकारी के अनुसार सीआईए फतेहाबाद पुलिस की टीम एचसी विनोद कुमार के नेतृत्व में गश्त के दौरान भट्टू रोड पर अनाज मंडी के पास मौजूद थी तो उन्हें सूचना मिली कि दीपक कुमार निवासी वार्ड नं. 20, गली नं. 3 फतेहाबाद अपने मकान के कमरे का दरवाजा बंद करके क्रिकेट पर सट्टा बुकी चला रहा है।

इस सूचना पर पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो देखा कि मकान का गेट खुला पड़ा था। जब पुलिस कर्मचारियों ने कमरे में दबिश दी और मौके से दीपक कुमार उर्फ दीपू निवासी नहर कालोनी फतेहाबाद को मौके से काबू कर लिया। कमरे में लगी एलईडी पर न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच क्रिकेट मैच चल रहा था जबकि मोबाइल पर क्रिकेट सट्टा के मोल भाव चल रहे थे।

इस पर पुलिस कर्मचारियों ने युवक को काबू कर उसके पास से 70 हजार रुपये की नगदी बरामद की। प्राथमिक पूछताछ में दीपू ने बताया कि वह क्रिकेट सट्टा बुकी का काम करता है और लगाई गई रकम जीतने पर अगले आदमी को दोगुना रुपये देता है। इस पर पुलिस ने वहां से बरामद सामान को कब्जे में लेकर आरोपी युवक के खिलाफ थाना शहर फतेहाबाद में केस दर्ज किया है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *