योगी आदित्यनाथ की तारीफ राष्ट्रपति ने इंटरनेशनल ट्रेड शो की
सीएम योगी ने गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मौजूदगी में इंडिया एक्सपो सेंटर और मार्ट में आयोजित ‘यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो’ के उद्घाटन समारोह को संबोधित किया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस शो की शुरुआत की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश अपने पोटेंशियल को पहचान चुका है। नए एक्सप्रेस वे, वाटरवे और एयरपोर्ट के माध्यम से उत्तर प्रदेश की कनेक्टिविटी बेहतर हुई है।
पांच दिनी व्यापार मेले में दो हजार से ज्यादा उत्पादक और 300 ब्रांड हिस्सा ले रहे हैं। इसमें 22 से 25 सितंबर तक आम जनता को मुफ़्त में प्रवेश मिलेगा। सरकार को उम्मीद है कि इस मेले में 60 देशों समेत करीब दो से ढाई लाख लोग पहुंचेंगे। इस दौरान राष्ट्रपति ने कहा कि उत्तर प्रदेश में MSME (एमएसएमई)के लिए अच्छा ईको सिस्टम (Eco-System) विकसित किया जा रहा है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि इस ट्रेड शो में 2000 से अधिक निर्माता अपने उत्पादों को प्रदर्शित कर रहे हैं।




