प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर व्यायामशालाओं में लगं योग शिविर

जिला यमुनानगर की सभी योगशालाओं में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर योग ध्यान शिविर लगाया गया।
योग आयोग जिला नोडल अधिकारी डॉ. शिव सैनी व आयुष योग सहायक दीपक बडोला ने बताया कि जिले कि सभी योगशालाओं के साथ-साथ रविवार को हरीपुर कम्बोयान और पांजुपुर योगशाला में भी प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन बनाया गया। जिसमें गांव के सरपंच रामशरण व रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश उपस्थित रहे। आयुष योग सहायक निशा व दीपक बडोला ने शिविर में कई आसनों व ध्यान का अभ्यास करवाया गया।
सरपंच रामशरण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदह के जन्मदिन के अवसर योग शिविर का आयोजन करना एक प्रेरणादायक कार्य है। मोदी के कार्यकाल में योग व आयुर्वेद को विश्व स्तर पर एक अलग पहचान मिली है। शिव सैनी ने बताया कि माेदी के जन्मदिन पर शिविर में पहुंचे योग साधकों का मुंह मिठा करवाया गया।
