सौभाग्य योजना के तहत काम करने वाले मजदूरों ने किया प्रदर्शन
कठुआ जिले की बनी सबडिवीजन में आज काम करने वाले मजदूरों ने प्रदर्शन किया। मजदूरों का कहना था कि साल 2018-19 में उन्होंने सौभाग्य योजना में काम किया था जिसके बाद उन्हें उसे काम की मजदूरी नहीं मिली। 4 से 5 साल गुजर जाने के बाद भी आज तक मजदूरी न मिलने पर मजदूरों का आज उस समय गुस्सा फूटा जब बनी एसडीएम कार्यालय के बाहर बिजली विभाग और ठेकेदारों के खिलाफ प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर लोगों ने कहा कि ये योजना स्कैम का एक भंडार है। इस पर जांच कमेटी बैठने की जरूरत है। एन्हासनें कहा कि अस योजना के तहत न तो विकास हो पाया और न ही मजदूरों को उनकी मजदूरी मिली।




