हाथी के हमले से श्रमिक का घर तहस-नहस

जिले के मेटेली प्रखंड के किलकोट चाय बागान इलाके में हाथियों का उत्पात जारी है। जिससे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। किलकोट चाय बागान के श्रमिक अगुनु खेरिया का कच्चा घर हाथी ने तड़के सुबह तहस-नहस कर दिया। किसी तरह श्रमिक ने अपना और परिवार की जान बचाकर घर से निकला। इसके अलावे घर में रखे सभी खाने-पीने के सामान खाने के बाद उठाकर भी ले गया। बताया जा रहा है पिछले दो माह में हाथियों ने एक ही घर पर दो बार हमला किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, देर रात तीन बजे के करीब चपरामारी जंगल से एक हाथी निकलकर किलकोट चाय बागान के प्रजा लाइन में घुस गया। इसके बाद हाथी ने अगुनु खेरिया के घर पर हमला कर दिया। जिससे पूरा घर तहस-नहस हो गया। किसी तरह श्रमिक ने अपना और परिवार की जान बचाया। घंटो तक उत्पात मचाने के बाद स्थानीय निवासियों के चिल्लाने पर हाथी वापस जंगल की ओर चला गया। पीड़ित श्रमिक अगुनु खेरिया ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है।
