• October 17, 2025

प्रेमी ने की थी महिला की हत्या, मुठभेड़ में घायल

 प्रेमी ने की थी महिला की हत्या, मुठभेड़ में घायल

दौराला थाना क्षेत्र के मवीं मीरा गांव में सोनी की हत्या उसके प्रेमी ने की थी। मंगलवार की देर रात पुलिस के साथ मुठभेड़ में आरोपित घायल हो गया। पुलिस के सामने आरोपित ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया।

मवीं मीरा गांव में मंगलवार को सुभाष कुमार की बेटी सोनी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने हत्या के खुलासे के लिए सोनी के मोबाइल की कॉल रिकॉर्ड निकलवाई। महिला के परिजनों ने उसके दोनों पति और प्रेमी नाजिम पर हत्या का शक जताया था, लेकिन पुलिस की जांच में हत्या का आरोपित गांव का ही नवनीत निकला। मंगलवार की देर रात को पुलिस के साथ मुठभेड़ में नवनीत पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस की पूछताछ में नवनीत ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया। दरअसल सोनी की शादी मुजफ्फरनगर जनपद में अपनी बड़ी बहन के देवर सत्येंद्र से हुई थी। सत्येंद्र से सोनी के दो बेटियां हैं। इसी बीच सोनी का प्रेम प्रसंग खरदौनी गांव के नाजिम से हो गया। दो महीने पहले सत्येंद्र अपने साथी सोनी को खतौली में डॉक्टर के पास ले गया तो सोनी पति को धोखा देकर नाजिम के साथ फरार हो गई। इसके बाद पुलिस ने सोनी को सिकंदराबाद से बरामद कर लिया। विवाद के बाद सत्येंद्र ने सोनी को अपने साथ ले जाने से इनकार कर दिया था। सुभाष ने 20 दिन पहले सोनी की दूसरी शादी रविंद्र कुमार से कर दी। हत्या के समय सोनी अपने मायके आई हुई थी। दरअसल नाजिम के बाद सोनी का गांव के ही नवनीत से प्रेम प्रसंग हो गया। पुलिस की पूछताछ में नवनीत ने कहा कि वह सोनी से बेइंतहा प्यार करता था। इस बात की जानकारी किसी को पता नहीं थी। मुझे लगा कि सतेंद्र से अलग होने के बाद सोनी मुझसे शादी करेगी। मगर घर वालों ने सोनी की किसी और से शादी कर दी। इससे मेरा दिमाग खराब हो गया। सोनी मेरा पहला प्यार थी। मैं उसे कैसे छोड़ देता। इसलिए उसकी हत्या की योजना बनाई और उसे मार दिया। पुलिस ने आरोपित के पास से दो तमंचे बरामद कर लिए। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के अनुसार, मुठभेड़ में आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *