• December 26, 2025

सर्पदंश से महिला की मौत, झाड़-फूंक के चक्कर में गई जान

 सर्पदंश से महिला की मौत, झाड़-फूंक के चक्कर में गई जान

 बखरी थाना क्षेत्र के राटन उदनचक में सर्पदंश से बुधवार को एक महिला की मौत हो गई। मृतका उदनचक निवासी रामानंद मल्लिक की पत्नी रामवती देवी है। सूचना मिलने के बाद बखरी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रामवती देवी अपने बच्चों के साथ रात में घर के बरामदे पर सोई थी। इसी दौरान सोए अवस्था मे ही दाएं पैर में जहरीला सांप ने काट लिया। इसकी जानकारी के बाद परिजन भगवती स्थान ले गए, जहां झाड़-फूंक के बाद वह घर में आकर सो गई।

अहले सुबह स्थिति बिगड़ने पर परिजन उसे बखरी पीएचसी ले गए, लेकिन गंभीरता को देख सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में दोपहर करीब 11 बजे इलाज के दौरान मौत हो जाने पर परिजन शव को लेकर गांव चले गए। लेकिन सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *