घर में घुसकर दलित महिला के साथ दुष्कर्म, आरोपित फरार

राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम करेड़ी में रहने वाली दलित महिला ने गांव के युवक पर घर में घुसकर जबरन गलत काम करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बुधवार को फरियादिया की रिपोर्ट पर मौके से फरार आरोपित के खिलाफ एससीएसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार ग्राम करेड़ी निवासी दलित महिला ने बताया कि बीती रात गांव का जगदीश पुत्र पूरजी सौंधिया दीवार कूदकर घर में घुस गया और सने जबरन लगत काम किया। चिल्लाने पर आरोपित मौके से भाग गया। बताया गया है कि पीड़ित का पति गुजरात में रहकर मजदूरी करता है। पुलिस ने मौके से फरार आरोपित के खिलाफ धारा 376, 450, एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
