सेवानिवृत्ति पर नहीं ले सकेंगे महंगे तोहफे
सेवानिवृत्ति के समय महंगे उपहार लेने के मामले में प्रदेश के परिवहन विभाग ने सख्ती दिखाई है। परिवहन आयुक्त ने सभी रोडवेज महाप्रबंधकों की यह जिम्मेदारी तय की है कि वह सुनिश्चित करें सेवानिवृत्ति के समय कर्मचारियों व अधिकारियों को महंगे गिफ्ट नहीं दिए जा रहे हैं। ऐसे मामलों की रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर परिवहन विभाग निदेशालय और मुख्य सतर्कता अधिकारी को भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
हरियाणा में कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति के अवसर पर उन्हें महंगे-मंहगे तोहफे दिए जाने का चलन है। परिवहन विभाग में एक जनवरी 2022 से लेकर अब तक करीब 60 मामले ऐसे सामने आए हैं, जिनमें कर्मचारियों व अधिकारियों को सेवानिवृत्ति के समय काफी महंगे-महंगे गिफ्ट दिए गए हैं। कई मामलों में तो सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों उनकी पत्नियों को सोने के जेवर आदि भी दिए गए हैं। कुछ मामले ऐसे भी सामने आए हैं जिनमें कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति पर उन्हें महंगी गाड़ियां भी गिफ्ट की गई हैं।
अब परिवहन विभाग ने इसके लिए बकायदा नियम तय कर दिए हैं। नियमों के अनुसार रोडवेज महाप्रबंधक अपने-अपने क्षेत्रों में जिम्मेदार होंगे। यदि महाप्रबंधक स्वयं योजना बनाते या उपहार लेते हुए पाए जाते हैं, तो संबंधित यातायात और कार्य प्रबंधक अधिकारियों को सूचित करने के लिए जिम्मेदार होंगे।
सभी डिपो के जीएम को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि किसी परिजन, रिश्तेदार या सहयोगी के नाम पर उपहार लेना भी इन प्रावधानों के तहत कवर किया जाएगा। नए नियमों के मुताबिक सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी व अधिकारी को प्रत्येक डिपो-यूनिट से जीएम, ट्रैफिक मैनेजर और वर्क्स मैनेजर की एक समिति द्वारा संयुक्त रूप से हस्ताक्षरित एक प्रमाण पत्र प्राप्त करना होगा कि आचरण नियमों के उल्लंघन में कोई उपहार नहीं दिया गया है।