हरियाणा में सबसे ज्यादा वोटों से कौन जीत रहा चुनाव, दूर-दूर तक इनके करीब कोई नहीं

हरियाणा के नूंह जिले की तीनों सीटों पर कांग्रेस ने बड़ी बढ़त बना ली है। फिरोजपुर झिरका विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मामन खान ने अब तक की सबसे बड़ी लीड ले ली है। 13वें राउंड में उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी बीजेपी प्रत्याशी नसीम अहमद पर 70 हजार से ज्यादा वोटों के मार्जिन से बढ़त बना ली है। 13वें राउंड के बाद उन्हें 75768 वोट से लीड मिल चुकी है। मामन को अभी तक 94464 वोट मिल चुके हैं। यह लीड लगातार बढ़ रही है।

नूंह की अन्य सीटों पर भी कांग्रेस आगे

वहीं, नूंह विधानसभा सीट पर भी कांग्रेस ने भारी बढ़त बनाई हुई है। आफताफ अहमद 46871 वोटों से आगे चल रही है। उधर, कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद इलियास ने 14वें राउंड में 31514 वोटों से बढ़त बनाई हुई है।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा 52 हजार से ज्यादा वोटों से आगे 

गढ़ी सांपला किलोई से पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा 52 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं। यहां पर 10 राउंड की वोटों की गिनती हो चुकी है। यहां पर 17 राउंड तक गिनती होगी।

ताजा रुझान में बीजेपी 49 सीट पर आगे

बता दें कि हरियाणा में मतगणना के ताजा रुझान में बीजेपी 49 सीट पर आगे है जबकि कांग्रेस 35 सीट पर आगे है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपनी अपनी सीट पर आगे हैं। इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला और जननायक जनता पार्टी (जजपा) के दुष्यंत चौटाला अपनी अपनी सीट पर पीछे हैं। वहीं जींद जिले में जुलाना सीट से कांग्रेस की विनेश फोगाट और भाजपा के योगेश कुमार के बीच कांटे का मुकाबला है। शुरुआती रुझान में विनेश फोगाट पीछे चल रही हैं।

जेजेपी का सूफड़ा साफ

निर्दलीय चार सीट पर आगे हैं जबकि इनेलो और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) एक-एक सीट पर आगे है। वहीं, जेजेपी पूरी तरह से साफ हो गई है। दुष्यंत चौटाला अपनी सीट बुरी तरह हार रहे हैं। रुझानों में वे 5-6 स्थान पर पहुंच गए हैं। हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 46 है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *