बदरीनाथ हाईवे कमेडा के पास हुआ वॉशआउट, दो अन्य सड़क भी बंद
चमोली जिले में हो रही भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। रविवार की रात को हुई मुसलाधार तेज बारिश से सोमवार को बदरीनाथ हाईवे गोचर से कुछ आगे कमेडा के पास 100 वॉशआउट हो गया है। इससे हाईवे बाधित हो गया है। इसी तरह नंदप्रयाग और छिनका के पास पहाड़ी से भारी मलबा और बोल्डर आने से हाईवे बाधित चल रहा है। गोचर-भटनगर मार्ग पर पुस्ता ढहने के कारण वहां पर खडे़ स्थानीय लोगों के वाहन इसकी चपेट में आ गये हैं। हालांकि छिनका में अवरूद्ध हाईवे को खोल दिया गया है।
आपदा परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात हुई भारी बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे कमेडा के पास सौ मीटर के लगभग वॉशआउट हो गया है। इससे यहां पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गयी है। आपदा परिचालन केंद्र के अनुसार यहां पर हाईवे खोलने का कार्य शुरू कर दिया गया है, वहीं नंदप्रयाग और छिनका में भी हाईवे बाधित हो गया था जिस कारण यहां पर भी यात्रियों तथा स्थानीय सवारियां फंस गयी थीं। छिनका में हाईवे को खोल दिया गया है।
इधर, भटनगर में रात में स्थानीय लोगों ने सड़क के किनारे अपने वाहन खड़े किये थे। सोमवार की सुबह पुस्ता ढहने के कारण पांच वाहन इसकी चपेट में आये गये। गैरसैंण मोटर मार्ग पर काली माटी के पास 30 मीटर सड़क भी वॉशआउट हो गई है। यहां पर भी आवाजाही अवरूद्ध चल रही है।
