• October 22, 2025

मतदान कर बस्तर के विकास, शांति व सुरक्षा के लिए अपना अमूल्य योगदान निभाएं – सुंदरराज पी.

 मतदान कर बस्तर के विकास, शांति व सुरक्षा के लिए अपना अमूल्य योगदान निभाएं – सुंदरराज पी.

बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि बस्तर संभाग के 12 विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षित एवं व्यवस्थित तरीके से मतदान हुआ है । मतदान दिवस के दौरान हिंसात्मक गतिविधियों को अंजाम देने का नक्सलियों के साजिश को सुरक्षाबल लगातार मुंहतोड़ जवाब दे रही है। अंदरूनी क्षेत्र में डीआरजी, एसटीएफ, बस्तर फाईटर, कोबरा एवं केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल लगातार सर्चिंग गस्त कर रही। तेलंगाना, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश एवं ओडि़सा की स्पेशल फोर्स द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र में पहरेदारी की जा रही है।

बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बस्तर अंचल के सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाना हम सब की सयुंक्त जिम्मेदारी है। इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए सभी मतदाता अपने घर से निकलकर मतदान केंद्र तक पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग करें, ताकि लोकतंत्र के नींव को मजबूत करें और बस्तर क्षेत्र के विकास हेतु शांति एवं सुरक्षा के लिए अपना अमूल्य योगदान निभाएं। पुन: बस्तर क्षेत्र के नागरिकों एवं मतदाताओं से अपील है कि वे आज अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान अवश्य करें।

उल्लेखनीय है कि आज मंगलवार प्रात: बस्तर आईजी सुंदरराज पी. कमिश्नर बस्तर श्याम धावड़े ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जगदलपुर शहर के शहीद भगतसिंह हाईस्कूल में स्थापित मतदान केन्द्र क्रमांक 75 में कतारबद्ध होकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्र परिसर में बनाये गए सेल्फी जोन में सेल्फी भी ली। वहीं मतदान करने के लिए मतदान केंद्र में पहुंचे मतदाताओं का हौसला-अफजाई की।

बस्तर आईजी सुंदरराज पी. कमिश्नर बस्तर श्याम धावड़े ने जगदलपुर शहर के महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्थापित तीन मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदान स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सर्वे तथा पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *