बूथों पर मतदाताओं को मिलेगी सभी जरूरी सुविधाएं:डीएम
जिला में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान छठे चरण में अगामी 25 मई को होगा।जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा रही है। जिले में गत लोकसभा चुनाव में 60% से अधिक मतदान हुआ था। वही इस बार जिला प्रशासन ने मतदान 70% कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है,जिसके लिए जिले में लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
मतदान बढाने को लेकर मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह डीएम सौरभ जोरवाल ने जिला के सभी 27 प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के साथ बैठक किया।इस दौरान उन्होने मतदान के दिन मतदान केंद्र पर सभी जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही डीएम ने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार सभी मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी,रैंप, शौचालय, शेड जैसी न्यूनतम सुविधा का होना अनिवार्य है।
सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों ने बताया जिन विद्यालयों में मतदान केंद्र बनाया गया है वहां लगभग 90% विद्यालयों में बिजली का कनेक्शन है, जिसके बाद वैसे विद्यालय को चिन्ह्नित वहां तुरंत कनेक्शन कराने का निर्देश दिया।साथ ही सभी मतदान केंद्र पर मोबाइल चार्ज के लिए स्विच बोर्ड लगाने का भी निर्देश दिया।
डीएम ने कहा कि गर्मी को देखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर छाया की वैकल्पिक व्यवस्था होना अनिवार्य है,ताकि कोई मतदाताओं को धूप में खड़ा नहीं होना पड़े। इसके साथ ही मतदान केंद्रों पर चापाकल के अतिरिक्त ठंडा पेयजल व घड़ा के पानी की भी व्यवस्था कराने का निर्देश दिया।
बैठक में उप विकास आयुक्त समीर सौरभ, नगर आयुक्त सुमन सौरभ यादव, उप निर्वाचन पदाधिकारी सरफराज नवाज, श्रम अधीक्षक सत्य प्रकाश, शिक्षा विभाग के डीपीओ व जिले के सभी प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी उपस्थित थे।