जिला स्वीप कोषांग द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन
लोक सभा आम निर्वाचन:2024 अंर्तगत तृतीय चरण में सात मई को जिला के मतदान में अधिकाधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला स्वीप कोषांग द्वारा निरंतर क्रियान्वित मतदाता जागरूकता अभियान आज सोमवार को समाहरणालय परिसर से निकाला गया।
एनसीसी कैडेट्स के नेतृत्व में आयोजित रैली को वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला,नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह निदेशक डीआरडीए श्री शैल दासन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला ने जिलांतर्गत प्रतेयक मतदाता से लोक सभा आम निर्वाचन 07 मई को जिला में होने वाले मतदान में उत्साहपूर्वक भाग लेने की अपील की। ये अवसर निर्धारित अवधि पश्चातमतदाता को निश्चित रूप से मतदान प्रक्रिया में भाग लेकर कर्तव्य निर्वहन हेतु तत्पर होना चाहिए।
वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह उप विकास आयुक्त ने कहा की निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केंद्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम व्यवस्था पुरुष/महिला हेतु अलग अलग शौचालय,स्वच्छ पेयजल, विद्युत, रैंप,दिव्यांग/85 आयु वर्ग से ऊपर के मतदाताओं के सुविधा हेतु व्हील चेयर,हेल्प डेस्क एवं मतदान में सुविधा/यथासंभव सहायता स्वयंसेवक की व्यवस्था भी की गई है।




