विश्वकर्मा जयंती की सीएम योगी ने दी बधाई
विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर सभी प्रदेश वासियों को बधाई देते हुए लिखा की विश्वकर्मा जयंती की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! नव-निर्माण एवं नव-सृजन में जुटे सभी कर्मयोगियों का अभिनंदन। उन्होंने आगे लिखा की निर्माण व सृजन के अधिष्ठाता, देव शिल्पी, भगवान विश्वकर्मा की कृपा हम सभी पर बनी रहे, सबके जीवन में समृद्धि आए, यही कामना है।
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक़ सृष्टि के निर्माण के देवता भगवान विश्वकर्मा हैं। इसी वजह से विश्वकर्मा जयंती पर यंत्रों, दुकानों, कारखानों और औद्योगिक संस्थानों में लगी कलपुर्जों और मशीनों की पूजा की जाती है। इस दिन लोग भगवान विश्वकर्मा की विशेष रूप से पूजा-आराधना करते हैं। हर साल सृष्टि के सबसे बड़े और अद्भुत शिल्पकार विश्वकर्मा की पूजा का पर्व बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है।
