आठ दिवसीय विष्णु महायज्ञ की सफलता को लेकर हुई बैठक,पूर्व विधायक वेणु बने महामंत्री
अररिया 11 अगस्त। फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के रेणुगांव हिंगना औराही में अगले साल 10 फरवरी से आयोजित आठ दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ की सफलता को लेकर रविवार को ग्रामीणों की एक बैठक हुई। इस बैठक में महायज्ञ को लेकर कमिटी का गठन आम ग्रामीणों के सर्वसम्मति से किया गया।वार्ड सदस्य अशोक कुमार ततमा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 10 फरवरी से रेणुगांव हिंगना औराही में आयोजित आठ दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ को सभी मिलकर सफल बनाएंगे।
यज्ञ की तैयारी एवं व्यापक सफलता को लेकर कमेटी का गठन किया गया।महायज्ञ कमिटी का महामंत्री पूर्व विधायक पद्म पराग राय वेणु,अध्यक्ष पंचायत के उप मुखिया रत्नेश कुमार और परमानंदपुर के उप मुखिया प्रकाश कुमार मंडल को सचिव मनोनीत किया गया।सदस्यों ने संकल्प लिया कि आयोजित श्री विष्णु महायज्ञ को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में शत प्रतिशत सफल बनाया जाएगा। बैठक में मौके पर शंकर भगत, आफताब आलम उर्फ चुन्ना, मुन्ना गुप्ता, भारत कुमार, विजय कुमार, गुड्डू कुमार, मुन्ना ठाकुर, डॉ दलीप मंडल, सुनील कुमार, आनंद कुमार, सोहन लाल मंडल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।