• October 14, 2025

Viral video : शातिर चूहे का वीडियो वायरल, मिनटों में उड़ाया ज्वैलरी शॉप से हीरों का हार, देंखे वीडियो

 Viral video : शातिर चूहे का वीडियो वायरल, मिनटों में उड़ाया ज्वैलरी शॉप से हीरों का हार, देंखे वीडियो

यूं तो आप ने कई बार सीसीटीवी में कैद शातिर चोरो के वीडियो को देखा होगा। लेकिन क्या अपने कभी एक शातिर चूहे को चोरी करते हुए देखा है. जो बहुत आराम से चोरी को अंजाम दे रहा हो. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक चूहा ज्वैलरी शॉप पर हीरो का हार चोरी करता हुआ नजर आता हैं. यह वीडियो आईपीएस ऑफिसर ने भी साझा किया है. उन्होंने इस वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा हैं कि , ”अब ये चूहा डायमंड का नेकलेस किसके लिए ले गया होगा….”

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 30 सेकंड के सीसीटीवी फुटेज को लोग काफी पसंद कर रहे है. इस वायरल वीडियो में आप साफ देखा जा सकता है की, चूहा आभूषण की दुकान पर एक हार को चोरी कर रहा है। यह चूहा कुछ ही सैंकंडों में नेकलेस स्टैंड पर कूदा और इधर-उधर घूमते हुए नेकलेस को उड़ा ले जाता है। यह वीडियो आईपीएस अधिकारी राजेश हिंगणकर की ट्वीटर हैंडल से साझा किया गया हैं. इस वीडियों को साझा करते हुए उन्होंने लिखा है- ”अब यह चूहा डायमंड का नेकलेस किसके लिए ले गया होगा…”

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *