• December 26, 2025

विजय हजारे ट्रॉफी: कैच पकड़ने के चक्कर में अंगकृष रघुवंशी गंभीर रूप से चोटिल, अस्पताल में भर्ती

जयपुर। घरेलू क्रिकेट के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में शुक्रवार को मुंबई और उत्तराखंड के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। मुंबई टीम के प्रतिभाशाली युवा सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी एक हैरतअंगेज कैच पकड़ने की कोशिश में गंभीर रूप से चोटिल हो गए हैं। चोट की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रघुवंशी को मैदान से स्ट्रेचर पर बाहर ले जाना पड़ा और तुरंत एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। शुरुआती जानकारी के अनुसार, उनके कंधे और गर्दन में गहरी चोट आई है, साथ ही उन्हें ‘कन्कशन’ (सिर की चोट) की भी शिकायत है।

कैसे हुआ यह दर्दनाक हादसा?

यह दुखद घटना मैच के 30वें ओवर के दौरान घटी। उस समय मुंबई की ओर से ऑफ स्पिनर तनुष कोटियान गेंदबाजी कर रहे थे। स्ट्राइक पर मौजूद उत्तराखंड के बल्लेबाज सौरभ रावत ने एक बड़ा शॉट खेलने के इरादे से स्लॉग स्वीप किया। गेंद हवा में काफी ऊंची गई और डीप मिडविकेट की दिशा में बाउंड्री की तरफ जा रही थी। वहां फील्डिंग कर रहे अंगकृष रघुवंशी ने अद्भुत फुर्ती दिखाते हुए तेजी से दौड़ लगाई और एक हाथ से कैच को लपकने का प्रयास किया।

दौड़ते हुए संतुलन बिगड़ने के कारण रघुवंशी कैच तो नहीं पकड़ सके, लेकिन वे बहुत ही खराब तरीके से जमीन पर गिर पड़े। गिरने की रफ्तार इतनी तेज थी कि उनका कंधा और गर्दन बुरी तरह मुड़ गए और सिर सीधा जमीन से टकरा गया। मैदान पर मौजूद साथी खिलाड़ियों और अंपायरों को तुरंत आभास हो गया कि चोट काफी गंभीर है।

मैदान पर ही लेट गए रघुवंशी, मंगाना पड़ा स्ट्रेचर

चोट लगने के तुरंत बाद रघुवंशी कुछ सेकंड तक घुटनों के बल बैठे रहे और खुद को संभालने की कोशिश की, लेकिन असहनीय दर्द और सिर में चक्कर आने के कारण वे जल्द ही मैदान पर ही लेट गए। मुंबई टीम के फिजियो और मेडिकल स्टाफ ने बिना समय गंवाए मैदान के भीतर दौड़ लगाई। प्राथमिक उपचार के दौरान जब यह स्पष्ट हो गया कि रघुवंशी अपने पैरों पर खड़े होने की स्थिति में नहीं हैं, तो अंपायरों ने तुरंत स्ट्रेचर बुलाने का इशारा किया।

मैदान पर सन्नाटा पसर गया जब एम्बुलेंस को बाउंड्री लाइन के भीतर लाया गया। खिलाड़ियों और दर्शकों की सांसें थम गईं जब रघुवंशी को स्ट्रेचर पर लिटाकर एम्बुलेंस के जरिए जयपुर के नजदीकी एसडीएमएच (SDMH) अस्पताल ले जाया गया। मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा और मुंबई के कप्तान सहित सभी खिलाड़ी इस घटना से काफी परेशान नजर आए।

डॉक्टरों की निगरानी में सभी आवश्यक स्कैन जारी

अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अंगकृष रघुवंशी फिलहाल डॉक्टरों की सघन निगरानी में हैं। सिर जमीन पर तेजी से टकराने के कारण उन्हें ‘कन्कशन’ हुआ है, जिसके चलते उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। डॉक्टरों की टीम उनके कंधे और गर्दन का एमआरआई (MRI) और सीटी स्कैन कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कोई फ्रैक्चर या आंतरिक चोट तो नहीं है।

अंगकृष रघुवंशी आईपीएल में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और मुंबई क्रिकेट के उभरते हुए सितारे हैं। विजय हजारे ट्रॉफी के बीच में उनके इस तरह चोटिल होने से मुंबई टीम को बड़ा झटका लगा है। खेल जगत के प्रशंसक सोशल मीडिया पर उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के अधिकारियों ने बताया कि वे अस्पताल के संपर्क में हैं और रघुवंशी के स्वास्थ्य पर लगातार अपडेट ले रहे हैं।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *