पत्रिका सप्ताह का हुआ आयोजन

सैनिक स्कूल गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर भागलपुर में बुधवार को पत्रिका सप्ताह का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय हो कि अर्चना पत्रिका के लिए एवं छात्रों के रचनात्मक कौशल का विकास करने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उत्तम कुमार मिश्र ने कहा कि आज के दौर में बच्चों में रचनात्मक एवं सकारात्मक सोच का अभाव हो गया है। अतएव छात्रों के मन में लेखन कौशल, सृजनात्मक कौशल, अभिव्यक्ति कौशल एवं तूलिका के माध्यम से चित्रकारी करने की कला को विकसित करने के लिए एवं सृजनता के भाव को विकसित करने के लिए इस प्रकार का आयोजन आवश्यक होता है। कुमारी सविता ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आपकी रचना मौलिक एवं सकारात्मक संदेश से युक्त होनी चाहिए।
इस प्रकार के कार्यक्रम से छात्रों में कल्पना कौशल, चिंतन कौशल एवं रचनात्मक कौशल का विकास होता है। आज के दौर में छात्रों के मन में रचनात्मक कौशल के साथ सकारात्मक सोच का विकास करना अत्यंत की आवश्यक हो गया है। इसके लिए इस तरह का कार्यक्रम छात्रों के लिए अत्यंत लाभदायक होता है। वर्तमान समय में छात्रों के मन में रचनात्मक कौशल का अभाव दिख रहा है।
नकारात्मक सोच एवं हिंसात्मक प्रवृत्ति को काम करने के लिए बच्चों में सृजन कौशल का विकास करना हम सभी का दायित्व है। इस साप्ताहिक कार्यशाला में दिन क्रमानुसार मौलिक कविता, कहानी, चुटकुला, प्रेरक प्रसंग, कल्पना पर आधारित कुछ मौलिक रचनाएं, तूलिका के माध्यम से चित्रकारी करना, विज्ञान, साहित्य, पर्यावरण, समसामयिक समस्या पर आधारित लेख, गणित के ट्रिक आदि विषयों पर छात्रों के द्वारा रचनाएं रचित की जाएगी। उत्कृष्ट रचनाओं को अर्चना पत्रिका हेतु संप्रेषित किया जाएगा। इस अवसर पर शेखर कुमार झा, मीडिया प्रभारी दीपक कुमार झा, अमन कुमार, रवि कुमार एवं सभी आचार्य बंधु भगिनी उपस्थित थे।
