दुष्कर्म मामले की पीड़िता बुल्गेरियाई युवती का पता चला

विश्वविख्यात फार्मा कंपनी केडिला कंपनी के सीएमडी राजीव मोदी के विरुद्ध दुष्कर्म की शिकायत करने वाली बुल्गारियाई युवती का पता चल गया है। युवती के वकील ने युवती के 26 जनवरी से सम्पर्क में नहीं होने की बात कही थी, जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। बुधवार को अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त जीएस मलिक ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि युवती अपने देश बुल्गारिया लौट गई है।
बुल्गारियाई युवती के वकील राजेश मिश्रा ने मीडिया को बताया कि वे मंगलवार को दुष्कर्म केस के सुपरवाइजर जेसीपी चिराग कोरडिया से मिले थे लेकिन उन्होंने युवती के संबंध में उन्हें कुछ भी जानकारी नहीं दी थी। वकील ने आरोप लगाया कि बुल्गारियाई युवती गायब है, उन्होंने इसकी शिकायत की है। इस दुष्कर्म केस में सरकार शिकायतकर्ता है इसलिए पुलिस को आरोप पत्र दाखिल करना होगा। साथ ही कोर्ट को बताना हो कि इन्वेस्टिगेशन में क्या पता चला है। कोर्ट के आदेश के अनुसार राजीव मोदी के विरुद्ध बलात्कार की शिकायत दर्ज हो गई है।
बुल्गारियाई युवती का आरोप था कि पुलिस ने उसकी शिकायत नहीं ली थी, इस संबंध में वह अपना बयान दर्ज कराने वाली थी, इसके बाद ही वह गायब हो गई थी। इस केस को बहुत संवेदनशील माना जा रहा है। मामले के आरोपित राजीव मोदी के भी विदेश में होने की आशंका है। इस केस में आरोपित के रूप में एक अन्य नाम केडिला के एचआर मैनेजर जॉन्सन मैथ्यू का भी है। पुलिस ने उसका बयान दर्ज कराने के लिए दो बार नोटिस भेजा लेकिन वह समय मांग रहा था। बाद में जब जॉन्सन का बयान दर्ज हुआ।
24 जनवरी से लापता थी युवती
केडिला कंपनी के सीएमडी राजीव मोदी के विरुद्ध दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराने वाली बुल्गेरियन युवती 24 जनवरी से लापता थी। पीड़ित युवती के वकील ने बताया था कि 24 जनवरी के बाद युवती उसके सम्पर्क में नहीं है। युवती अंतिम बार चांदखेड़ा के अगोर मॉल के समीप देखी गई थी। पीड़िता के वकील ने जिन साक्षियों का नाम पुलिस को दिया था, उनमें से एक व्यक्ति की हाल ही में यूके में संदिग्ध हालत में मौत हो चुकी है।
जानकारी के अनुसार 18 जनवरी को युवती अपने वकील के साथ पुलिस अधिकारी के समक्ष अपना बयान दर्ज करवाने वाली थी। इस दिन जांच अधिकारी के विभागीय कामों में व्यस्त रहने के कारण बयान दर्ज नहीं हो सका था। बाद में युवती बयान दर्ज कराती इससे पहले वह संदिग्ध रूप से गायब हो चुकी थी।
इस हाई प्रोफाइल केस की शिकायत दर्ज करने में पुलिस ने शुरू में काफी अनाकानी की थी। हाईकोर्ट ने जब राजीव मोदी के खिलाफ शिकायत दर्ज करने का आदेश दिया, तब अहमदाबाद के सोला पुलिस थाने में आरोपित केडिला कंपनी के सीएमडी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी। अभी तक पुलिस ने राजीव मोदी के छारोडी स्थित फॉर्म हाउस के स्टाफ और कर्मचारियों का बयान दर्ज कराया है।
आगे की जांच के लिए संयुक्त पुलिस आयुक्त चिराग कोडिया के समक्ष 17 से 24 जनवरी के बीच युवती का बयान दर्ज कराना था। इस दौरान युवती यह बताने वाली थी कि किस तरह पुलिए अधिकारियों ने दुष्कर्म की शिकायत दर्ज नहीं की। गायब होने से पहले युवती ने सुप्रीम कोर्ट में फाइल करने के लिए शपथ पत्र दाखिल की थी। इसमें उसने अपने केस की जांच किसी सेंट्रल एजेंसी को सौंपने की मांग की थी।
जानकारी के अनुसार जिस वजह से युवती के गायब होने की बात कही जा रही है उसमें वकील और युवती के बीच सोशल मीडिया चैट का उल्लेख किया गया था। इसमें युवती का संदेश अंतिम बार वकील को 24 जनवरी को मिला था। इसमें उसने उल्लेख किया था कि असामाजिक तत्व उसका पीछा कर रहे हैं। उन्हें अगोरा मॉल से बाहर रोड पर लाया गया है। वह भयभीत है। युवती कहती है कि वह बाहर जा सके, यह संभव नहीं है। उन्होंने कल उसे मारने की कोशिश की थी। युवती ने बताया कि कल वे लोग कैब ड्राइवर के साथ मिले हुए थे। शाम को एक अज्ञात जगह पर कार रोकी गई। जानकारी के अनुसार युवती वर्ष 2022 में केडिला कंपनी में पीए के रूप में जुड़ी थी।
