• December 27, 2025

मप्र का शातिर बदमाश मुठभेड़ में घायल

 मप्र का शातिर बदमाश मुठभेड़ में घायल

अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन के तहत रविवार की सुबह तड़के नवाबाद पुलिस और स्वाट की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लग गई। कई दिनों तक खामोश रहने के बाद पुलिस की राइफल फिर गरजी और दोनो ही टीमों ने मुठभेड़ के दौरान शातिर बदमाश को दबोच कर उसके कब्जे से लाखों की कीमत का चोरी व लूट का माल, तमंचा व कारतूस सहित बाइक बरामद कर ली।

एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया कि नवाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह और स्वाट टीम प्रभारी जितेंद्र सिंह तक्खर अपनी पुलिस टीम के साथ गस्त पर थे और चेकिंग कर रहे थे। तभी जरिए मुखबिर सूचना मिली कि एक शातिर बदमाश कारगुवा जी मंदिर के पीछे जंगलों में छिपा हुआ है। इस सूचना पर ही पुलिस टीम ने चेकिंग लगाई थी। तभी एक संदिग्ध को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। इस पर संदिग्ध व्यक्ति ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और वापस करगुवां जी के जंगल की ओर भागा।

पुलिस टीमों ने अपना बचाव करते हुए घेरकर जबावी फायरिंग की। जिसमे शातिर बदमाश अरविंद रजक पुत्र जगदीश निवासी मध्यप्रदेश के आंतरी व हाल बरुआ सागर झांसी निवासी के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। पुलिस ने उसके कब्जे से लाखों कीमत के चोरी के सोने चांदी के आभूषण और नकदी सहित तमंचा कारतूस बरामद किये। घायल बदमाश को उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा गया। एसपी ग्रामीण ने बताया कि अरविंद के ऊपर मध्य प्रदेश सहित उत्तर प्रदेश के जिला झांसी में कई मुकदमे दर्ज है और आरोपी कई बड़ी लूट व चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। शातिर अपराधी ने झांसी में करीब आधा दर्जन से अधिक चोरी की घटना का कारित किया जाना स्वीकार किया। आरोपी चोरी के माल को ठिकाने लगाने जा रहा था, तभी पुलिस से मुठभेड़ हो गई।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *