पशु चिकित्सकों की हड़ताल जारी
जिला पशु चिकित्सक की हड़ताल से जिले में 9 दिन में करीब 60 पशुओं की मौत होने का दावा चिकित्सक कर रहे हैं। अगर यह हालत रहे तो पशुओं की मौत के आंकड़ों में आगामी दिनों में बढ़ोत्तरी हो सकती है। दरसल राजस्थान में पशु चिकित्सक एसोसिएशन के बैनर तले एनपीए की मांग को लेकर को पशु चिकित्सक पिछले 9 दी से सामूहिक हड़ताल पर है। इस दौरान चिकित्सक लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
मीडिया प्रभारी डॉ. विमल कुमार ने बताया कि पशु चिकित्सकों के सामूहिक अवकाश पर रहने से सरकार की कामधेनु बीमा योजना का काम नहीं हो रहा है। इससे पशुपालक परेशान हैं। सभी पशु चिकित्सालयों में पशुओं का उपचार कार्य भी बाधित हुआ पड़ा है। उन्होंने राज्य सरकार से एनपीए लागू कर पशु चिकित्सकों को न्याय देने की मांग की है। उन्होंने बताया कि हड़ताल के चलते बीमार पशुओं का इलाज भी नही हो पा रहा है लोग बीमार पशुओं को लेकर पशु चिकित्सालय लेकर पहुंचते है जब लोगो को पता चलता है की पशु चिकित्सको की हड़ताल जारी है तो लौट जाते है। पिछले 16 सितंबर से पशु चिकित्सक एनपीए की मांग को लेकर धरने पर बैठे है लेकिन अभी तक सरकार ने उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया है। जबकि अबतक अलवर जिले में करी 60 पशुओं की मौत इलाज के अभाव में हो चुकी है।




