वेतन भुगतान की मांग को लेकर सफाई कर्मियों ने नगर सभापति का किया घेराव

नगर परिषद सुलतानगंज के सफाई कर्मचारियों ने वेतन नहीं मिलने को लेकर शुक्रवार को नगर सभापति राज कुमार गुड्डू घेराव किया।
इस दौरान सफाईकर्मियों ने कहा कि श्रावणी मेला से अबतक वेतन उन्हें नहीं मिला है। वहीं नगर सभापति ने सफाईकर्मियों के ठेकादार से दुरभाष पर बातचीत करते हुए सभी सफाईकर्मियों को दस अक्टूबर तक वेतन देने का निर्देश दिया। जिसके बाद सभी सफाईकर्मियों ने नगर सभापति राज कुमार गुड्डु की बात मानते हुए अपने अपने काम पर लौट गए। सभी सफाईकर्मियों ने वेतन बढोतरी की बात भी सभापति से कही। तभी नगर सभापति राज कुमार गुड्डु ने कहा कि लिखित आवेदन देने पर सभी सफाईकर्मियों का वेतन बढाने की बात की जाएगी।
