5वें दिन फरीदाबाद पहुंची वैश्य मोटर साइकिल चेतना यात्रा का हुआ भव्य स्वागत

वैश्य मोटर साइकिल चेतना यात्रा का शहर के सभी राजनैतिक दलों के नेताओं ने पार्टी लाइन से ऊपर उठकर भव्य स्वागत किया। स्वागत करने वालो में विधायक नरेंद्र गुप्ता, पूर्व मंत्री विपुल गोयल, कांग्रेस नेता पूर्व विधायक लखन सिंगला, आम पार्टी नेता अमन गोयल समर्थको सहित शामिल रहे।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर एक अक्टूबर को जींद में आयोजित वैश्य संकल्प रैली का निमंत्रण देने वैश्य युवा प्रदेश अध्यक्ष मुनीश गोयल व युवा महामंत्री लक्की सिंगला के नेतृत्व में जैसे ही यात्रा पहुंची भारी समूह ने ढोल नगाड़ों के साथ वैश्य मोटरसाइकिल चेतना यात्रा का ज़ोरदार स्वागत किया। यात्रा के बाजार से निकलने के दौरान दुकानदारों ने पगडिय़ों, शॉल औढ़ाकर एवम् पुष्प वर्षा कर जोशपूर्वक अभिनंदन किया।
15 सितम्बर से पंचकुला शुरू हुई चेतना यात्रा 11 जिलों से होती हुई पांचवे दिन मंगलवार को फरीदाबाद पहुंची, जिसका समापन 25 सितम्बर को सिरसा में होगा। बुधवार विधायक नरेंद्र गुप्ता के कार्यालय पर स्वागत के बाद यात्रा बल्लभगढ़ के बाजारों में बैंड बाजे के साथ निकली 1 दर्जन से ज्यादा स्थानों पर वैश्य बंधुओ ने पुष्प वर्षा एवम् मिठाई वितरित कर खुली जीप में सवार राजीव जैन, मुनीश गोयल, मनोज अग्रवाल, ललित बंसल, लक्की सिंगला, अमन गोयल का महिलाओं ने तिलक लगाकर स्वागत किया। महाराजा अग्रसेन चौक पर माल्यार्पण कर अग्रवाल भवन में जनसभा का आयोजन किया।
यात्रा में लगातार पंचकुला से साथ चल रहे हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 1 अक्तूबर को जींद में होने वाली वैश्य संकल्प रैली के लिए निमंत्रण देने निकली चेतना यात्रा के समर्थन से आभास हो रहा है कि जींद रैली जबरदस्त रैली होगी।जोकि वैश्य समाज का महाकुंभ होगा। मोटर साइकिल यात्रा में महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री प्रवीण बंसल, कृष्ण मित्तल, सन्नी गुप्ता, मोहित गोयल, सतीश बिंदल, संदीप गर्ग, अंकुर गोयल, दीपक अग्रवाल, हरीश गुप्ता, रमेश मित्तल, मोहित गुप्ता, विजय गर्ग,दिनेश, देवेंद्र बंसल, रमेश मित्तल सहित अन्य युवा वैश्य 18 मोटर साइकिलों पर लगातार साथ चल रहे है जो प्रतिदिन 200 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय करते है।
