यमुनोत्री धाम में बर्फबारी शुरू, सीजन की हुई पहली बर्फबारी

उत्तराखंड मौसम विभाग का जारी अलर्ट सही साबित हुआ है। सोमवार को यमुनोत्री धाम सहित गौमुख के उच्च हिमालय क्षेत्रों की पहाड़ियों पर बर्फबारी शुरू हो गई है। यह सीजन की पहली बर्फबारी है। यात्री जहां इसका आनन्द ले रहे हैं वहीं कड़ाके की शीतलहर के साथ ठण्ड भी बढ़ने लगी है।
इधर उत्तरकाशी जनपद के निचले क्षेत्रों में झमाझम बारिश शुरू होने से ठिठुरन लौट आयी है। लोगों ने इस बार अक्टूबर माह के दूसरे सप्ताह में ही गर्म कपड़े बाहर निकाल लिए हैं। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता महावीर सिंह पंवार ”माही” ने बताया है कि यमुनोत्री की उच्च पहाड़ियों सहित यमुनोत्री धाम में मौसम के करवट बदलते ही सोमवार को दिन से ही बर्फबारी शुरू हो गई। धाम में पहुंचे देश-विदेश की श्रद्धालुओं को एक ओर जहां बर्फबारी के देखने का मौका मिला वहीं धाम में ठंड ने भी दस्तक दे दी है।
