प्रदेश में महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर : ज्योति रौतेला

महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि कांग्रेस ब्लॉक स्तर पर आगामी 15 अक्टूबर से महिला स्वाभिमान न्याय यात्रा आयोजित करने जा रही है।
रविवार को न्याय यात्रा महिला स्वाभिमान सम्मेलन को लेकर उत्तरकाशी पहुंचीं महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती रौतेला ने लोनिवि विश्राम गृह में पत्रकार वार्ता में भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश में महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर है। अब तो घर-घर शराब खोलने का भी सरकार ने युवाओं को लाइसेंस दे दिया है।
उन्होंने कहा कि महिला कांग्रेस प्रदेश जिला, विधानसभा क्षेत्र में महिला स्वाभिमान सम्मेलन में यह संदेश देगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया। अंकिता भंडारी हत्याकांड पर श्रीमती रौतेला ने महिलाओं का आह्वान करते हुए कहा कि अंकिता को न्याय दिलाने के लिए प्रदेशभर में प्रदर्शन करें। उन्होंने कहा कि सरकार को चेताने के लिए मुख्यमंत्री कूच के दौरान उन्होंने अपना सिर मुंडवाकर सरकार को ये साफ संदेश दिया है कि महिलाएं अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए लामबंद हैं।
इस दौरान पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने भी उत्तराखंड सरकार की विफलताओं के साथ प्रदेश एवं स्थानीय स्तर के विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने बेरोजगारी, महंगाई, ताम्बाखानी स्थित कूड़ा निस्तारण, पार्किंग, जलविद्युत परियोजनाएं, नमामि गंगे में भ्रष्टाचार, पीएमजेएसवाई की सड़कों में अनियमितताएं, जोशियाड़ा डबल लेन मोटर पुल, तिलोथ पुल, आईटी आई, पॉलिटेक्निक भवन, जिला अस्पताल की दुर्दशा, कोविड बजट में अनियमितता, भटवाड़ी में बहुद्देशीय भवन से लेकर पर्यटन एवं तीर्थाटन के साथ चारधाम यात्रा में रिजिस्ट्रेशन से उपजी समस्याओं पर जमकर भाजपा सरकार को घेरा।
इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनीष राणा, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष श्रीमती अंजनी उनियाल, नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल, महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष प्रभावती गौड़, पूर्व राज्यमंत्री घनानंद नौटियाल, पूर्व शहर अध्यक्ष दिनेश गौड़, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुधीश पंवार, उपाध्यक्ष जसपाल पंवार, एनएसयू आई के जिलाध्यक्ष संतोष भंडारी, संतोष कुमार,सहित प्रेस के साथी मौजूद रहे।
