UP: राजधानी में पारा 40 डिग्री के पार,18-19 अप्रैल को बारिश की संभावना
यूपी: प्रदेश में दिन पे दिन सूरज की तपिश बढ़ती जा रही है। दिन में होने वाली चिलचिलाती धूप के चलते तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। बता दें कि शुक्रवार को राजधानी समेत कई जनपदों में तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है | राजधानी लखनऊ और प्रयागराज समेत प्रदेश के आधा दर्जन जनपदों में लखनऊ समेत पांच जिलों को पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया। इसी बीच अमौसी स्थिति मौसम विभाग ने 18 और 19 अप्रैल को प्रदेश में एक बार हल्की बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक इस माह के अंत तक पारा 44 °C के आस-पास पहुंचने का अनुमान है।
राजधानी में 41.0 °C तापमान का अनुमान
राजधानी लखनऊ मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक दानिश ने बताया कि 17 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जिसके चलते प्रदेश में एक बार फिर बारिश की संभावना बन रही है | विभाग ने अगले 1 सप्ताह मौसम सामान्य रहने की संभावना जताई है।