कंसुआ बंबा में बहता मिला अज्ञात शव
जनपद के बेला थाना क्षेत्र के कंसुआ बंबा में रविवार को बहता हुआ अज्ञात शव देख ग्रामीणों ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। सूचना के आधे घंटे बाद पहुंची पुलिस ने शव को मल्हौसी स्थित पुल के पास ग्रामीणों की मदद से बाहर निकलवाया और उच्चाधिकारियों को सूचना दी।मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार ने शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है, क्योंकि शव की बॉडी गलने लगी थी। पुलिस ने शव को मोर्चरी भेज दिया है।
रविवार को अमृतपुर गांव के पास बंबा में एक शव बहता हुआ देखा।ग्रामीणों ने डर के कारण किसी को सूचना नहीं दी। शव बहता हुआ छहरी गांव के पास पहुंचा, तो वहां के ग्रामीणों ने बेला थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना के आधे घंटे बाद पहुंची। मुंबई में पानी का बहाव इतना तेज था कि पुलिस ने शव को छहरी गांव से लगभग चार किमी दूर मल्हौसी में ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकलवाया। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं रहीं।
शव पूरी तरह से गल गया था। सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी बिधूना अशोक कुमार ने शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन चेहरा पहचान में नहीं आया। वहीं, मृतक के शरीर पर कोई वस्त्र भी नहीं थे। शव मिलने को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं रहीं। सीओ ने बताया कि गुमशुदगी के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।