‘स्वच्छता ही सेवा’ स्कूली बच्चों ने पोस्टर के जरिए लोगों को जागरूक किया

स्वच्छता ही सेवा’ के तहत रविवारको प्राथमिक विद्यालय अमखेड़ा विकास खण्ड माधौगढ़ में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने पोस्टर, निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया।
इसके बाद स्कूली छात्राओं ने रैली निकालकर एक अनोखे रूप में स्वच्छता के लिए गांव अमखेड़ा में जन जागरण किया। छात्रों ने स्वच्छता के पोस्टर बनाए एवं शिक्षकों के साथ गांव में घूम-घूम कर उन पोस्टर को जगह-जगह चिपकाए तथा गांव के ग्रामीणजनों को पोस्टर में लिखे संदेश को समझाया।
पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में छात्रों ने ही नहीं, बल्कि शिक्षक श्याम एवं सविता कुशवाहा, अनु गुप्ता ने भी हाथ आजमाए। सीधे छात्रों द्वारा स्वच्छता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के इस पोस्टर चिपकाओ अभियान से स्वच्छता गली नुक्कड़ पर चर्चा का विषय बन गई है।
इस दौरान बालकृष्ण प्रधानाध्यापक एवं विपिन उपाध्याय राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक, श्याम जी, सहायक अध्यापक, श्रीमति सविता कुशवाहा मौजूद रहे।
