अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत

संतनगर थाना क्षेत्र के करौदा गांव के सामने शनिवार की सुबह अनियंत्रित केला लदा ट्रक बाइक सवार को कुचलते हुए सड़क किनारे पेड़ से टकराकर पलट गई। हादसे में मोटरसाइकिल सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मड़िहान थाना क्षेत्र के आमोई गांव निवासी विनोद उर्फ बनारसी सोनकर (38) शनिवार की सुबह लगभग साढ़े चार बजे मोटरसाइकिल से पटेहरा स्थित अस्पताल जा रहा था। करौदा गांव के सामने पहुंचते ही लालगंज की ओर से आर ही तेज रफ्तार केला लदा अनियंत्रित ट्रक मोटर साइकिल सवार विनोद को कुचलते हुए सड़क किनारे महुआ के पेड़ से टकराकर पलट गया। ट्रक का चालक मौके फरार हो गया।
मृतक के भाई बबलू सोनकर ने बताया कि छोटे भाई बनारसी की पत्नी मीना देवी गर्भवती है। भोर में लगभग चार बजे अचानक प्रसव पीड़ा उठने पर 102 एंबुलेंस से अपनी पत्नी गीता के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पटेहरा भिजवाया था। कुछ देर बाद विनोद भी मोटरसाइकल से अपनी पत्नी को देखने के लिए अस्पताल जा रहा था। तभी यह हादसा हो गया है।
प्रभारी निरीक्षक संतनगर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश की जा रही है।
