• December 29, 2025

उज्जैन: साइबर क्राइम, सॉफ्टवेयर इंजीनियर से 53 लाख रुपए की ठगी

 उज्जैन: साइबर क्राइम, सॉफ्टवेयर इंजीनियर से 53 लाख रुपए की ठगी

 सायबर क्राइम के शातिर बदमाशों ने साफ्टवेयर इंजीनियर को अपना शिकार बना लिया है। टेलीग्राम पर लिंक भेजकर ऑनलाइन टास्क का झांसा देकर साफ्टवेयर 53 लाख रु. की ठगी कर ली।

सायबर क्राइम के ठगों ने अब सोशल मीडिया टेलीग्राम को ठगी के लिए अपना नया हथियार बनाया है। ऑनलाइन टास्क का झांसा देकर साफ्टवेयर इंजीनियर से 53 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है।

उज्जैन निवासी युवक साफ्टवेयर इंजीनियर के पास 7 अगस्त को मोबाइल पर एक मैसेज आया था। इसमें ऑनलाइन काम करके रुपये कमाने का मैसेज था। युवक ने अधिक जानकारी देने का मैसेज किया तो एक टेलीग्राम लिंक भेजी गई थी। जिस पर क्लिक कर सब्सक्राइब करने पर उसे 160 रु. मिले थे। इसके बाद कुछ और लिंक भेजकर आनलाइन टास्क पूरे करने पर पांच हजार रुपये देने व बैंक अकाउंट डिटेल देने को कहा गया था। युवक ने रुपये जमा करवा दिए थे। इसके बाद युवक का क्रेडिट स्कोर बढ़ा हुआ बताकर उससे लगातार रुपये जमा करवाए गए।

युवक ने ठगों द्वारा दिए गए बैंक खातों में धीरे-धीरे 53 लाख रुपये जमा कर दिए थे। युवक को बताया गया कि कमिशन सहित उसे 67 लाख रुपये वापस दिए जाएंगे। उसके पहले 12 लाख रुपये इनकम टैक्स के लिए जमा करना है। वह देने पर ही उसकी बकाया राशि लौटाई जाएगी। युवक ने रुपये देने से इंकार कर दिया और खाराकुआं पुलिस व राज्य सायबर सेल को शिकायत की गई है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *