ब्राउन शुगर के साथ दो युवक गिरफ्तार
सिलीगुड़ी महकमा के खोरीबाड़ी से ब्राउन शुगर के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवकों के नाम विष्णु बर्मन (22) और देवव्रत बर्मन (18) है। दोनों पानीटंकी इलाके के निवासी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और खोरीबाड़ी थाने की पानीटंकी चौकी की पुलिस ने दूध गेट इलाके में शनिवार रात संयुक्त अभियान चलाकर दो युवकों को स्कूटी को साथ पकड़ा। जब स्कूटी की तलाशी ली तो उससे 263 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। इसके बाद दोनों युवकों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। बरामद ब्राउन शुगर की अनुमानित बाजार मूल्य लाखों रुपये है। खोरीबाड़ी थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।




