ब्राउन शुगर के साथ दो नेपाली युवक गिरफ्तार

खोरीबाड़ी थाने की पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा पर पानीटंकी न्यू मेची मार्केट से 205 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो नेपाली युवकों को रविवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों के नाम प्रवीण माझी (21) और गंगा प्रसाद मगर (21) है। दोनों युवक नेपाल के रहने वाले है।
खोरीबाड़ी पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूचना पर आज पानीटंकी न्यू मार्केट इलाके में छापेमारी की गई। इस दौरान नेपाल नंबर का एक स्कूटी को जब्त कर दो युवकों से पूछताछ शुरू की गई। पूछताछ के बाद युवकों के पास से 205 ग्राम ब्राउन शुगर और करीब नौ हजार नेपाली रुपये बरामद हुआ। जिसके बाद दोनों युवकों को गिरफ्तार कर खोरीबाड़ी थाने ले आई। गिरफ्तार दोनों आरोपितों को सोमवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा।
