• January 2, 2026

पीसीडीए पेंशन प्रयागराज द्वारा दो दिवसीय कैप का आयोजन

 पीसीडीए पेंशन प्रयागराज द्वारा दो दिवसीय कैप का आयोजन

पूर्व सैनिक अपने पीसीडीए कार्य कराने के लिए प्रयागराज जाते थे।अब वही संबंधित अधिकारी हमारे कोशी प्रमंडल सहरसा में चल कर आ रहें है।जो स्वागत योग्य कदम है।जिसके कारण अब पूर्व सैनिक को बहुत सहुलियत होगी।उक्त बातों की जानकारी पूर्व सैनिक संघ के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार झा ने दी।

उन्होंने बताया कि पीसीडीए पेंशन प्रयागराज स्वयं के साथ दो आईडीएएस अधिकारियों व अन्य टीम के साथ दिनांक 21,22 मार्च को दो दिवसीय कैंप, राधा देवी,विवाह भवन रक्त काली मंदिर मत्स्य गंधा में करने जा रहे हैं।जिसके अंतर्गत अब पूर्व सैनिकों के लिए पीसीडीए प्रयागराज इन तारीख को सहरसा में ही प्रयागराज बना देंगें। उन्होंने सभी सम्मानित पूर्व सैनिक साथियों से विनम्र निवेदन है कि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का भरपूर फायदा उठायें।सभी साथी सशरीर सारे डाक्यूमेंट्स की छायाप्रति आधार कार्ड, पैन कार्ड पास बुक के साथ साथ उक्त तिथि को शत प्रतिशत संख्या में मौजूद रहने का कष्ट करें।

उन्होंने कहा कि आज तक हम अपनी छोटी मोटी कार्य के लिए पीसीडीए प्रयागराज जाते थे। हमलोगों को भी अपना सोच बदलकर संगठन के महत्व को समझना होगा और संगठन को ताकतवर बनाना होगा।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *