घटना को अंजाम देने से पूर्व दो अपराधी पिस्तौल और गोली के साथ गिरफ्तार
बेगूसराय जिले की पुलिस ने एंटी क्राइम वाहन चेकिंग अभियान के दौरान भगवानपुर थाना क्षेत्र के नौला में दो अपराधी को हथियार एवं गोली के साथ गिरफ्तार कर बड़ी आपराधिक घटना की योजना विफल कर दिया है।
एसपी योगेन्द्र कुमार ने सोमवार को बताया कि भगवानपुर थानाक्षेत्र के नौला गांव के समीप एंटी क्राइम वाहन चेकिंग किया जा रहा था। वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाईकिल पर सवार दो व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने लगा लेकिन पुलिस टीम ने खदेड़ कर दोनों को पकड़ लिया।
पकड़ गए किरतपुर निवासी अभिषेक कुमार महतो एवं धर्मवीर कुमार महतो के पास से एक लोडेड देशी पिस्तौल, दो जिंदा गोली, एक पंजा, मोटरसाइकिल एवं दो मोबाईल जप्त किया गया है। पूछताछ में गिरफ्तार युवकों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया है कि दोनों अपराध की बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में थे।
एसपी ने बताया कि गश्ती टीम द्वारा साहस के साथ ससमय की गई त्वरित कार्रवाई के कारण दो अपराधियों को हथियार एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके कारण बड़ी अपराधिक घटना करने की योजना को विफल कर दिया गया है। गश्ती टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।





