आग्नेयास्त्र के साथ दो गिरफ्तार

जिले के साहेबगंज थाने की पुलिस ने आग्नेयास्त्र के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों के नाम आलमगीर हुसैन और शमशेर हुसैन शामिल है। आलमगीर दिनहाटा थाने के नारायणगंज गांव का निवासी है। जबकि शमशेर साहेबगंज थाने के नाजिरहाट इलाके का निवासी है। शनिवार को साहेबगंज थाना प्रभारी ने इसकी जानकारी दी।
थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना बीती देर रात दिनहाटा-2 ब्लॉक के नाजिरहाट बाजार इलाके में अभियान चलाया गया। इस दौरान दो पुलिस ने संदिग्ध दो युवक को पकड़ा। जब युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक आग्नेयास्त्र और कारतूस बरामद हुआ। जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। यह जांच की जा रही है कि युवकों के पास यह आग्नेयास्त्र कहां से आया है। पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
