दोहरे हत्याकांड मामले में दो आरोपित गिरफ्तार
बरियातू थाना क्षेत्र के चिरौंदी के साइंस सिटी के समीप हुई दोहरे हत्याकांड मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर गठित टीम ने मुख्य आरोपित अशोक और धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार दोनों अपराधी के पास से पुलिस ने दो पिस्टल, जिंदा गोली, मोबाइल और बाइक जब्त किया है। हालांकि गिरफ्तार आरोपितों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
उल्लेखनीय है कि बीते 11 अगस्त को रांची के चिरौंदी में चतरा के रहने वाले जूस संचालक मुकेश साव अपने कर्मचारी रोहन साव के साथ शुक्रवार की देर रात बरियातू थाना क्षेत्र के साइंस सिटी स्थित घर लौट रहे थे।इसी दौरान बुलेट बाइक पर सवार दो अपराधियों ने मुकेश और रोहन दोनों को निशाना बनाते हुए गोली मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गयी थी।