• October 21, 2025

धमतरी जिले के वनांचल में फिर पहुंचा दंतैल हाथी

 धमतरी जिले के वनांचल में फिर पहुंचा दंतैल हाथी

धमतरी जिले के वनांचल में एक दंतैल हाथी फिर से पहुंच गया है। यह हाथी गरियाबंद क्षेत्र से होकर आया है। हाथी के आने से क्षेत्र के ग्रामीणों में फिर दहशत है, क्योंकि हाथी किसानों के खेतों में तैयार रबी धान फसल को रौंदकर नुकसान पहुंचा रहे हैं। वहीं क्षेत्र में तेंदूपत्ता तोड़ाई का कार्य जोरों पर है। हाथी आने की खबर क्षेत्र के गांवों में मुनादी कराकर दे दी गई है, ताकि ग्रामीण जंगल की ओर न जाए।

गरियाबंद जिला से होकर एक दंतैल हाथी 14 मई की अलसुबह से पैरी नदी पार करके उत्तर सिंगपुर क्षेत्र में पहुंच गया है। सुबह से शाम तक हाथी जंगल में रहा। हाथी आने की खबर मिलने के बाद क्षेत्र के ग्राम जलकुंभी, हथबंद, राजाडेरा, रेंगाडीह, परसाबुड़ा, बूढ़ाराव, मड़ेली और बकोरी समेत अन्य गांवों में अलर्ट जारी किया गया है, ताकि ग्रामीण हाथी से बच सके। हाथी आते वक्त कुछ किसानों के खेतों में तैयार हो रहे रबी धान फसल को रौंदा है, इससे किसानों को नुकसान हुआ है। लंबे समय से हाथी इस क्षेत्र से चला गया था, लेकिन हाथी आने की खबर के बाद गांव-गांव में मुनादी कराकर वन विभाग ने ग्रामीणों को सजग किया है, क्योंकि इन दिनों किसान रबी धान फसल की कटाई में व्यस्त है और तेंदूपत्ता तोड़ाई का कार्य जाेरों पर है। ऐसे में ग्रामीण अलसुबह से खेत व जंगल की ओर निकल जाते हैं, लेकिन हाथी आने के बाद से फिलहाल यह कार्य बंद कर दिया गया है। अब क्षेत्र के किसानों को व ग्रामीणों को हाथी के जाने का इंतजार है। क्षेत्र के ग्राम पारधी, झुरातराई, भालूचुआ, साल्हेभाट, गोबरा में भी मुनादी कराई गई है। हाथी आने के बाद केरेगांव रेंज के अधिकारी-कर्मचारी भी सकि्रय होकर रात में निगरानी करने निकल चुके हैं। हाथी के लोकेशन का पता लगा रहे हैं।

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सिकासेर दल के 35 से 40 हाथी 12 मई को उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व गरियाबंद क्षेत्र में विचरण कर रहा है। विभाग के कर्मचारी निगरानी में जुटे हुए है। क्षेत्र के खल्लारी, आमझर, साल्हेभाट, मुंहकोट, जोगीबिरदो, गाताबाहरा, एकावारी के ग्रामीणों को अलर्ट किया गया है, क्योंकि हाथी कभी भी इन गांवों तक पहुंच सकता है। ऐसे में वन विभाग ने हाथी आने की जानकारी ग्रामीणों को देने अपील की है, ताकि जनधन की हानि न हो। हाथियों का यह दल गांवों में किसानों के धान फसल समेत अन्य नुकसान पहुंचा रहा है।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *