नलकूप में सो रहे किसान की धारदार हथियार से हमला कर हत्या
जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र में नलकूप की झोपड़ी में सो रहे अधेड़ किसान की बुधवार को अज्ञात हत्यारों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। सूचना पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने घटना की जांच पड़ताल के आदेश दिये हैं। थाना पुलिस ने घटना की तफ्तीश शुरू की है।
थाना क्षेत्र के गांव रोशनपुर निवासी किसान हरिश्चन्द्र (45) का खैराबाद गांव के समीप खेत में निजी ट्यूबेल है। वहीं बनी झोपड़ी में वह प्रतिदिन की भांति मंगलवार की शाम घर से खाना खाकर सोने गया था। आज सुबह जब वह काफी देर तक घर न पहुंचा तो उसका भतीजा यश नलकूप पहुंचा तो घटना की जानकारी हुई और रोते चीखते उसने गांव आकर परिजनों से घटना बताया कि चाचा की हत्या हो गई है। मौके पर गांव वालों सहित ग्राम खैराबाद एवं मिर्जापुर के लोग भारी संख्या में घटनास्थल पर एकत्रित हो गए।
सूचना मिलते ही कार्यवाहक थानाध्यक्ष राजेश सिंह, फोरेंसिक टीम सहित सीओ बिन्दकी सुशील दुबे व पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह घटनास्थल पर पहुँचे। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल कर रही है। जहाँ फोरेंसिक टीम ने झोपड़ी के करीब से ही हत्या में प्रयोग की जाने वाली कुल्हाड़ी बरामद की है।
हरिश्चन्द्र से अनबन के चलते पत्नी मुहिया अपने मायके चांदपुर थाना क्षेत्र के गाँव नरायनपुर में 8 वर्षों से रह रहीं है, जबकि उसके लड़के राजकुमार व शिवकुमार सूरत में मजदूरी करते हैं। घटना की सूचना पर पत्नी मुहिया रोशनपुर पहुंची।
कार्यवाहक थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि किसान की धारदार हथियार से हत्या की गई है। घटना की जांच करके शीघ्र ही हत्यारों को गिरफ्तार किया जायेगा। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।




